सीआरपीएफ का अनोखा आदेश जारी

author-image
New Update
सीआरपीएफ का अनोखा आदेश जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीआरपीएफ में एक ऐसा आदेश जारी हुआ है, जो ग्राउंड कमांडर यानी सहायक कमांडेंट (एसी) और डिप्टी कमांडेंट (डीसी) के गले नहीं उतर रहा है। देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल में अधिकांश ऑपरेशनों की कमान 'एसी' संभालता है। कई जगहों पर डीसी या टूआईसी भी ऑपरेशन के दौरान साथ रहते हैं। ये अधिकारी ऑपरेशन को भी लीड करते हैं। आदेश में कहा गया है कि अब पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (पीडीजी) में सीआरपीएफ के युवा अफसर तैनात रहेंगे, जबकि आतंकी व माओवादी जोन में ग्राउंड कमांडरों की आयु सीमा बढ़ा दी गई है। हैरानी की बात तो ये है कि कोबरा जैसी विशेष प्रशिक्षित इकाई, जिसमें तैनात जवान और अधिकारी जंगल वॉरफेयर के एक्सपर्ट होते हैं, उनकी आयु सीमा भी पीडीजी के मुकाबले अधिक कर दी गई है। सीआरपीएफ के पूर्व एडीजी एसएस संधू ने कहा कि कोबरा, आतंकी, माओवादी इलाके व स्पेशल ऑपरेशन जोन (एसओजेड) की जोखिम भरी परिस्थितियों में विशेषकर, युवा अफसरों की जरूरत होती है।