स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चार धाम यात्रा के दौरान बर्फबारी, बारिश और भूस्खलन ने श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी है। केदारनाथ की चोटियों पर मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी हुई। इतना ही नहीं उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश हुई। जिससे भूस्खलन की भी खबरें हैं। चमोली में मूसलाधार बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ के बीच, लामबगड़ में खचड़ा नाले में पानी बढ़ने और बलदूड़ा में भूस्खलन के चलते यात्रा रोकनी पड़ी थी। यात्रियों को पाण्डुकेश्वर, बद्रीनाथ जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली और गौचर मे रोका गया था। इस बीच चार धाम यात्रा में अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत की खबरें आ रही है। सबसे ज्यादा 15 यात्रियों की मौत केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई है। वहीं, यमुनोत्री में 14, बद्रीनाथ में 8 और गंगोत्री में चार श्रद्धालुओं की मौत हुई है।