टोनी आलम, एएनएम न्यूज : खून की कमी से किसी की जान न जाए इसके लिए पूरे राज्य में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.जमुरिया थाने के चुरूलिया चौकी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दिन के रक्तदान शिविर में सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्त आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा एकत्र किया गया। इस रक्तदान शिविर में आईपीएस सुधीर कुमार नीलकंठम ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और गुलाब दिए। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त तथागत पांडे, सीआई सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाने के प्रभारी अधिकारी सिद्धार्थ साहा, चुरुलिया फारी के प्रभारी अधिकारी बिस्वजीत रॉय, रेणुका बौरी, सजल मंडल, नाड़ुगोपाल भट्टाचार्य, प्रदीप मुखर्जी, शेख असरफ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं आईपीएस सुधीर कुमार नीलकंठम ने फीता काट कर
जामुड़िया थाने के नए प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त तथागत पांडे, सीआई सुशांत चटर्जी, जमुरिया थाने के प्रभारी अधिकारी सिद्धार्थ साहा, चुरूलिया फारी के प्रभारी अधिकारी विश्वजीत राय समेत जामुड़िया थाने के सभी अधिकारी मौजूद थे।