पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: झारखण्ड -बंगाल सीमा डुबुरडीह चेकपोस्ट के निकट बंगाल प्रवेश करने वाले कोयला से लदी ट्रकों की गहन जांच पड़ताल करने में बिलंब होने के कारण ट्रक चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। चालकों का आरोप है कि झारखण्ड आदि इलकों से आने वाले कोयला ट्रकों को बंगाल प्रवेश करने से पहले झरखंड- बंगाल सीमा डुबुरडीह चेकपोट के निकट रोक दिया जाता है। तथा उक्त सीमा पर पुलिस कोयला से लदी ट्रकों की कागजात जांच के लिये खड़ा करा देती है। आरोप है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी ट्रकों नही छोड़ा जाता है। जबकि हमारे पास कोयला का वैध कागजात भी होते है। उसके बावजूद भी आज तीन दिनों से खड़ा है। कम्प्यूटराइज काम काज होने के बाद भी कार्य में बिलंब हो रही है जिसके कारण खाना-पानी आदि समस्या से जूझ रहे है और पुलिस कहती है। ऊपरी आदेश का पालन कर रहा हूं आपको बता दे कि झारखंड आदि रज्यो से बंगाल प्रवेश करने वाले कोयला से लदी ट्रकों उक्त बॉर्डर पर रोक कर पुलिस के गहन जांच पड़ताल करने से पुल पर तकरीबन सैकड़ो वाहनों के कतरे लग गई है।