स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कई मांगों पर अड़े संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पंजाब के किसानों ने मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर मंगलवार को पक्का मोर्चा लगा दिया। किसान मोहाली के वाईपीएस चौक पर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रसद और लंगर का सारा सामान लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने बुधवार सुबह तक मांगें नहीं माने जाने पर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने का एलान किया था। मगर बुधवार सुबह मोहाली में बैठक की। इसमें किसानों ने निर्णय लिया कि अभी फिलहाल चंडीगढ़ कूच नहीं करेंगे। सीमा पर ही डटे रहेंगे। किसानों का कहना है कि मांगें मनवाने के बाद ही घरों को लौटेंगे।