इस गाँव में लोगो के घर में नही होते दरवाज़े

author-image
New Update
इस गाँव में लोगो के घर में नही होते दरवाज़े

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज के समय में लोगो की घर की कीमत उनकी जान से भी जायदा होती है। यहीं नहीं घर का एक एक सामना बहुत संजोग के रखते है की कहीं चोरी न हो जाये। लेकिन तब क्या होगा जब घर के दरवाजे ही ना हो? ना लगेगा ताला और शायद हो जाएगी चोरी। वही हमारे इंडिया में एक गांव ऐसा भी है जंहा घर में दरवाजे नहीं होते है और खास बात ये है की यंहा चोरी भी नहीं होती। तो चलिए जानते है उस गांव के बारे में-

महाराष्ट्र के शिंगणापुर गांव की खासियत यह है कि यहां के किसी भी घर में दरवाजा नहीं लगाया गया है। सभी घर बिना दरवाजे के हैं। लोग अपना कीमती सामान किसी आलमारी या तिजोरी में नहीं रखते। अब इसके पीछे की वजह जानकर शायद आप थोड़ा हैरान हो जायेंगे। दरअसल यंहा के लोगो का मानना है कि केवल शनि भगवान इस गांव के रक्षक हैं। लोगों का यह भी मानना है कि यदि कोई चोरी करता है तो वह इस गांव से बाहर भी नहीं जा पाता। उस पर शनि देव का कहर बरपता है। बता दे यहां आने वाले लोग खुले गेस्ट हाउस में ही रुकते हैं।