स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार अब भी महिलाओं को आजादी देने में परहेज कर रही है। देश के आंतरिक मंत्री व तालिबान के उप नेता सिराजुद्दीन हक्कानी ने कहा है कि वह इस बारे में जल्द 'गुड न्यूज' देंगे, लेकिन 'शरारती' महिलाओं को घरों में ही रहना होगा। पिछले साल अगस्त में सत्ता में आने से पहले महिलाओं की आजादी को लेकर किए गए वादे से वह पहले ही मुकर चुकी है। उसने सत्ता में आते ही लड़कियों की पढ़ाई बंद करा दी। इसके खिलाफ जब महिलाएं मैदान में उतरीं तो छठी कक्षा तक छात्राओं को स्कूल जाने की इजाजत दी, लेकिन अन्य महिलाओं के पहनावे से लेकर अन्य मुद्दों पर सख्त पाबंदियां जारी हैं।