स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में ज्ञानवापी को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। धार्मिक भावनाओं के साथ साथ ये मामला अब राजनीतिक रूप ले रहा है। हिन्दू और मुस्लिम पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं तो वहीं रानेताओं और फिल्म जगत के चेहरे भी अब इस मामले को लेकर सुर्ख़ियों में आ रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के प्रमोशन में लगी कंगना रनौत का बयान सामने आया है। ज्ञानवापी को लेकर कंगना ने कहा है कि ‘कण-कण में महादेव बसे हैं’।
एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा ‘जैसे मथुरा के कण कण में भगवान कृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण कण में राम हैं, वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उन्हें किसी संरचना की ज़रूरत नहीं है।’ इसके बाद कंगना ने हर हर महादेव के नारे भी लगाए। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।