जिस तार को छूते ही मर जाता है इंसान, उसपर आराम से झूलती है चिड़ियां?

author-image
New Update
जिस तार को छूते ही मर जाता है इंसान, उसपर आराम से झूलती है चिड़ियां?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आपने आजतक कई बार चिड़ियों को बिजली के तार पर आराम से बैठे देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जिस बिजली के तार के जरा सा छू जाने पर इंसान को तेज करंट लगता है, आखिर उसपर पूरा भार देकर बैठी चिड़ियां को करंट क्यों नहीं लगता है? जब चिड़ियां हवा में लटके तार पर बैठती है, तब उसे करंट नहीं लगता क्योंकि सर्किट पूरा नहीं होता। वहीं अगर चिड़ियां जमीन के साथ ही तार के संपर्क में आएगी, तब उसकी बॉडी से भी बिजली प्रवाहित होने लगेगा यानी उसे करंट लग जाएगा।