बारिश के कारण मकान ढह, आई लव रानीगंज समाज सेवी संस्था ने किया आर्थिक सहयोग

author-image
New Update
बारिश के कारण मकान ढह, आई लव रानीगंज समाज सेवी संस्था ने किया आर्थिक सहयोग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के 37 नंबर वार्ड रानीगंज महावीर कॉलोनी स्थित राजापाड़ा में एक कच्चा मकान ढह गया। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कल शाम को विनोद बावरी नामक एक व्यक्ति के घर का आधा हिस्सा गिर गया। घटना मे विनोद बाउरि या उनके परिवार वालों मे से किसी को कोई नुकसान तो नहीं पंहुचा लेकिन उनके परिवार वाले काफी आतंकित दिखे। इसी क्रम में आई लव रानीगंज समाज सेवी संस्था की तरफ से आर्थिक सहयोग किया गया। आज रानीगंज के प्रख्यात समाजसेवी अनीश पोद्दार और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह राजापाड़ा पंहुचे और स्थिति का जायजा लीया। घर की हालत देखकर अनीश पोद्दार और सदन कुमार सिंह दोनों ने ही चिंता जतायी और कहा कि इस घर मे रहना खतरे से खाली नहीं। मौके की नजाकत को देखते हुए अनीश पोद्दार ने इस परिवार के अन्यत्र किराए पर छह आठ महीने के लिए रहने के लिए कुछ आर्थिक मदद की। अनीश पोद्दार ने कहा कि घर का एक हिस्सा टुटकर गिर गया है और बाकी का हिस्सा भी कभी भी गिर सकता है। उन्होंने बताया कि इस घर मे यह रिक्शा चालक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं ऐसे मे उनकी सुरक्षा को देखते हुए इस परिवार के अन्यत्र किराए पर छह आठ महीने तक रहने का इंतज़ाम किया गया है। वहीं सदन कुमार सिंह ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में इस परिवार को सरकारी सहायता प्रदान करने के बारे मे कोशिश की जा रही है। सदन कुमार सिंह ने कहा कि पीडित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने के लिए आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से बात की जाएगी। साथ ही राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक और रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी से भी इस संदर्भ में बात की जाएगी। सदन कुमार सिंह ने पीडीत परिवार को आश्वस्त किया कि प्रशासन और पार्टी उनके साथ है और उनको किसी भी तरह की असुविधा नही होने दी जाएगी। पीडीत परिवार अनीश पोद्दार और सदन कुमार सिंह की इस पहल से काफी खुश है। इनका कहना है कि संकट की इस घडी मे जिस तरह से अनीश पोद्दार और सदन कुमार सिंह उनकी मदद को आगे आए है उसे वह ताउम्र याद रखेंगे।