एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो मामलो में 8 लोगों को ऐसी सजा सुनाई है जिसकी सभी तारीफ़ कर रहे है। उच्च न्यायालय के जस्टिस पीबी वराले और जस्टिस एसएम मोदक की खंडपीठ ने इन लोगों को 6 महीने तक हर दूसरे और चौथे रविवार को वर्सोवा बीच की सफाई करने का आदेश दिया है साथ ही बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट और अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित दो FIR रद्द करने के भी आदेश दिया है। 12 साल पहले साल 2010 में दो अलग-अलग मामलों में FIR कराई गई थी लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग-अलग पक्षों ने राजीनामा कर लिया, लेकिन निकली अदालत में सुनवाई लंबित रही। इसके लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने कहा कि पक्षों के बीच समझौते के बाद FIR का अब कोई मतलब नहीं रह गया है लिहाजा कोर्ट ने अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए निचली अदालत में कार्यवाही को रद्द कर दिया।