लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के लिए तारीखों का एलान

author-image
New Update
लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के लिए तारीखों का एलान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के छह राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। उपचुनाव की अधिसूचना 30 मई को जारी होगी और वोटों की गिनती 26 जून को की जाएगी।

लोकसभा की तीन में से दो सीटें यूपी की हैं। इनमें आजमगढ़ सीट सपा नेता अखिलेश यादव और रामपुर सीट मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने से खाली हुई। वहीं पंजाब की संगरूर सीट आम आदमी पार्टी के विधायक भगवंत मान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली की। वहीं विधानसभा की सात सीटों में से एक दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आप के राघव चड्ढा के हाल ही में राज्यसभा जाने से खाली हुई।