चित्तरंजन मुख्य मार्ग का होगा जीर्णोद्धार, मेयर ने कार्य का किया उद्घाटन

author-image
New Update
चित्तरंजन मुख्य मार्ग का होगा जीर्णोद्धार, मेयर ने कार्य का किया उद्घाटन

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग की जर्जर अवस्था से अब राहगीरों को मिले गी मुक्ति, लम्बे समय से सड़क की जर्जर हालत में होने के कारण भारी पर्स का सामान करना पड़ता था वाहन चालकों को। शुक्रवार बाराबानी बिधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने रूपनारायणपुर से देन्दुआ होते हुये चौरांगी मोड़ तक आसनसोल चित्तरंजन मुख्य सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। बता दे सड़क का जीर्णोद्धार मेयर बिधान उपाध्याय की पहल पर करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वरा किया जा रहा है। नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि सड़क लंबे समय से गड्ढों से भरी हुई थी, जिससे राहगीरों एंव वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी। सड़क मरम्मत का टेंडर बहुत दिनों पहले ही निकाला गया था, लेकिन कोरोना के कारण कुछ समय के लिए देरी हुई। उद्घाटन समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, तृणमूल नेता मनोज तिवारी, श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, सुभाष महाजन, मोबिन खान, पिंटू सिंह, बीर सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।