आसनसोल शिल्पांचल में मनाई गई काजी नजरूल की जयंती

author-image
New Update
आसनसोल शिल्पांचल में मनाई गई काजी नजरूल की जयंती

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम की 123 में जयंती के अवसर पर आज पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी इस महान कवि को याद किया गया आसनसोल सहित जामुड़िया, रानीगंज, चांदा आदि इलाकों में भी शिल्पांचल के इस धरती पुत्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इसी क्रम में गुरुवार को चांदा नवजीवन क्लब की तरफ से भी कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के अवसर पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके आदर्शों पर चलते हुए एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया जहां आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमआईसी पूर्ण शशि राय विशेष रूप से उपस्थित थे। पुर्णशशि राय ने आयोजकों को काजी नज़रुल इस्लाम की जयंती के दिन इस तरह के आयोजन करने के लिए बधाई दी और कहा कि जिस तरह से काजी नज़रुल इस्लाम में धर्म जाति के भेदभाव भुलाकर मानवता की सेवा की बात कही थी आज इस नेत्र जांच शिविर का आयोजन उनके आदर्शों पर चलकर किया गया है यह बहुत ही गर्व की बात है।