क्या एथलीटो की प्रैक्टिस से ज्यादा जरूरी कुत्ते का इवनिंग वाक

author-image
Harmeet
New Update
क्या एथलीटो की प्रैक्टिस से ज्यादा जरूरी कुत्ते का इवनिंग वाक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आईएएस अधिकारी के कुत्ते टहल सकें इस कारण एथलीट्स को आदेश दिया जा रहा था कि वह स्टेडियम खाली कर दें। जब गुरुवार को मीडिया में यही खबर सामने आई तो दिल्ली सरकार सख्त हो गई। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अब दिल्ली के हर स्टेडियम रात 10 बजे तक प्रैक्टिस के लिए खुले रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह आदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी किया गया है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया है कि, यह बहुत शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को स्टेडियम इसलिए छोड़ना पड़ रहा है क्योंकि एक आईएएस अधिकारी को अपने कुत्ते को टहलाना है। अधिकारी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

इस खबर के सामने आने के बाद आईएएस खिरवार ने बताया है कि , 'मैं किसी एथलीट को स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा। मैं स्टेडियम के बंद होने के बाद जाता हूं... हम कुत्ते ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं। अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा।'