स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के तहत केंद्रीय मंत्रियों के दौर शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' अनंतनाग जिले का दौरा कर रहे हैं। उनसे पहले केंद्रीय बिजली तथा भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सांबा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इसके बाद मोदी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इनमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, धमेंद्र प्रधान, किरण रिजिजू, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी और जन. वीके सिंह सहित केंद्र सरकार के तमाम मंत्री जून में जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर वहां की प्रगति जांचेंगे। इसके बाद वह रिपोर्ट पीएमओ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी जाएगी।