स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कर्नाटक में हिजाब विवाद का मामला अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक और विवाद सामने आ गया है। ये एक सरकारी डिग्री कॉलेज से जुड़ा हुआ है। यहां के प्रधानाचार्य और पुलिस उप-निरीक्षक सहित सात लोगों के खिलाफ संस्था के परिसर में टोपी पहनने पर एक मुस्लिम छात्र की कथित तौर पर पिटाई के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि टेराडल फर्स्ट ग्रेड गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र नवीद हसनसब थाराथरी ने इस मामले में शिकायत की है। छात्र ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने बताया कि इसी साल फरवरी में जब वह टोपी पहन कर टेराडल फर्स्ट ग्रेड गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गया तो वहां प्रधानाचार्य ने उसको कॉलेज में प्रवेश करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, धर्म के प्रति उसकी आस्था को लेकर उसका अपमान भी किया गया।