राशन कार्ड होने पर भी फ्री में नहीं मिलेगा गेहूं

author-image
New Update
राशन कार्ड होने पर भी फ्री में नहीं मिलेगा गेहूं

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को म‍िलने वाली फ्री गेहूं और चावल पर बड़ा फैसला लेते हुए बदलाव क‍िया गया है। इस बदलाव के बाद करोड़ों राशन कार्ड धारकों को 1 जून से फ्री गेहूं म‍िलना बंद हो जाएगा। अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो इस जानकारी से आपका अपडेट रहना जरूरी है। यूपी, ब‍िहार और केरल में कार्ड धारकों को अब 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो की जगह 5 क‍िलो चावल द‍िया जाएगा। वही द‍िल्‍ली, गुजरात, झारखंड, एमपी, महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड और पश्‍च‍िम बंगाल में भी गेहूं के कोटे को कम करने की खबर है।

मोदी सरकार ने गेहूं की कम खरीद के कारण गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई से स‍ितंबर तक आवंट‍ित होने वाले गेहूं के कोटे को घटा द‍िया है। इस बदलाव के बाद तीन राज्‍यों यूपी, ब‍िहार और केरल के गेहूं नहीं म‍िलेगा और द‍िल्‍ली, गुजरात, झारखंड, एमपी, महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड और पश्‍च‍िम बंगाल के गेहूं के कोटे में भी कमी की गई है।