सेना और पुलिस ने की 44 किलो हीरोइन जब्त

author-image
Harmeet
New Update
सेना और पुलिस ने की 44 किलो हीरोइन जब्त

मंजीत सिंह, एएनएम न्यूज, पुंछ: नियंत्रण रेखा पार से दुशमन देश की नशीला पदार्थ की कोशीश विफल। पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीकी इलाके से 44 किलोग्राम नशीला पदार्थ (हेरोइन) नारकोटिक्स बरामद की है। इस पर जानकारी देते हुए एसएसपी पुंछ, रोहीत वसकोत्रा ने रविवार शाम को एक पत्रकार बार्ता मे कहा की दुशमन देश पाकिसतान नियंत्रण रेखा के नजदीक आय दीन नापाक हरकत करता रहता है जिस का जबाब देने के लिए हमारे जवान 24घंटे दूशमन देश पर नजर बनाए हुए है। उनहोने बताया कि ऐसी ही एक दुशमन देश की नापाक कौशीश को विफल करते हुए पुंछ जिले के देगवार सेक्टर के बगयाल दरा गांव से तलाशी अभीयान के दौरान 44 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद की है।

 25 मई को नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद भारतीय सेना ने घुसपेठ की अशंका को देखते हुए गोलीबारी की थी, गोलीबारी के बाद गुरूवार सुबह भारतीय सेना और पूलिस की संयुक्त टीम ने नियंत्रण रेखा के नजदीकी इलाको मे तलाशी अभियान शुरू किया था लेकीन दो दिनो से जवानो को निऱाशा हाथ लगी थी। शनिवार को तलाशी अभीयान के दौरान सेना और पूलिस के जवानो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और नियंत्रण रेखा के नजदीकी जंगली इलाके से 44 किलोग्राम के लगभग हेरोइन बरामद की गयी।