उत्सर्ग: बाराबनी थाना द्वरा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

author-image
New Update
उत्सर्ग: बाराबनी थाना द्वरा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल से 'उत्सर्ग' रक्तदान कार्यक्रम के तहत पुलिस द्वारा राज्य भर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के तत्वाधान में बाराबनी थाना के प्रबंधन में आसनसोल जिला ब्लॉड बैंक के साहियोग से बाराबनी में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय सुधीर कुमार निलकांतम, आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी बिधायक बिधान उपाध्याय, डीसी(वेस्ट) अभिषेक मोदी ने रक्तदान शिविर का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम के माध्यम से 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 60 गरीब छात्रों को पढ़ाई की सामग्री दी गई। रक्तदान शिविर में बाराबानी पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी, सिविक वोलेंटियर समेत क्षेत्र के समाजसेवी संगठन के सदस्यों ने रक्तदान किया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय सुधीर कुमार निलकांतम, आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी बिधायक बिधान उपाध्याय ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया। मौके पर जिला परिषद सदस्य असित सिंह, जिला परिषद कर्माध्यक्ष, एसीपी प्रतीक राय, सीआई(हीरापुर) शिवनाथ राय, बाराबनी थाना प्रभारी अरिंदम मंडल, बीएमओएज नज़नीम रहमान, बाराबनी ब्लॉक बीडीओ सौमित्र प्रतीक प्रधान, पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, समाजसेवी प्रबीर धर समेत अन्य उपस्थित रहे।