हॉस्टल एवेन्यू में भयानक हादसा, तोड़ा नर्सरी का गेट (Video)

एक लापरवाह चार पहिया वाहन गेट तोड़कर नर्सरी में घुस गया। दुर्गापुर के हॉस्टल एवेन्यू में भोर में एक भयानक हादसा हुआ। सूरज उगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। दुर्गापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2025-04-11 at 13.00.10

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : एक लापरवाह चार पहिया वाहन गेट तोड़कर नर्सरी में घुस गया। दुर्गापुर के हॉस्टल एवेन्यू में भोर में एक भयानक हादसा हुआ।सूरज उगते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

 

दुर्गापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह दुर्गापुर थाना अंतर्गत लाला लाजपत राय रोड पर हॉस्टल एवेन्यू की ओर एक चार पहिया वाहन तेज गति से जा रहा था। हॉस्टल एवेन्यू की रोटरी पर मुड़ते समय कार का नियंत्रण खो गया और वह बगल में स्थित फूलों की नर्सरी में जा घुसी। तेज गति के कारण कार पलट गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी होते ही सुबह से ही इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई। 

दुर्गापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने क्रेन की मदद से कार को बरामद कर थाने ले गई। कार का चालक बेनाची का रहने वाला बताया जा रहा है। फूल नर्सरी के मालिक गणेश पासवान ने बताया, "मुझे सुबह खबर मिली कि एक कार नर्सरी का गेट तोड़कर पलट गई है। हो सकता है कि वह रोटरी डिवाइडर से टकरा गई हो और नियंत्रण खोकर हमारी नर्सरी में घुस गई हो। मुझे पता चला है कि कोई हताहत नहीं हुआ है।"