स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आज से होम लोन की ईएमआई महंगी करने जा रहा है। एसबीआई ने अपने होम लोन से जुड़े एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.65 फीसदी + सीआरपी होगा। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून, 2022 से लागू होंगी।