स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पहले से ही भ्रूण शुरू होने के बाद गर्भवती महिला के गर्भ में एक और बच्चा आ जाए तो उसे सुपरफीटेशन कहते हैं। कुछ दिन या हफ्ते बाद गर्भवती होने पर उसे पहली से अलग गर्भावस्था माना जाता है। यानी उन बच्चों को जुड़वां नहीं कहा जा सकता। सामान्य तौर पर गर्भधारण करने के बाद शरीर में हार्मोन संबंधी बदलाव होने से महिला के गर्भाशय से अंडे निकलना बंद होने से उसके फिर गर्भवती होने की संभावना नहीं रह जाती।