सालनपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

author-image
New Update
सालनपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालनपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस ने रूपनारायणपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में गुरुवार प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस कांफ्रेंस का मुख्य विषय दुआरे सरकार कार्यक्रम का को लगातार सफलतापूर्वक संपन्न होना एंव कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित पर केंद्रित था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सालानपुर प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष बिधुत मिश्रा, प्रखंड तृणमूल पार्टी महासचिव भोला सिंह उपस्तित रहे।

पत्रकार सम्मेलन में मोहम्मद अरमान ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजना आज प्रखंड के प्रत्येक घर-घर पहुंच रही है। लोकसभा चुनाव में पुनः हमारी पार्टी की जीत राज्य सरकार की विकास की देन है। हमारी नेत्री एंव राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कई योजनाओं के द्वरा लोगो को लाभ एंव राज्य में विकास कर रही है, इसका जीत-जागत उदहारण फिर से दुआरे सरकार कार्यक्रम केम्पों एंव पारा पारा समस्या का समाधान है। क्षेत्र में विकास लहार चल रही है , निरंतर क्षेत्र में सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पेयजलापूर्ति, अवास, पेंशन एंव राज्य सरकार की सभी योजनाओं से लोगो को लगतार जोड़ा जा रहा है। वही सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी एंव सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा ने पत्रकार सम्मलेन के माध्यम से बताया कि कृषक योजना के में कुल क्षेत्र के 1239 किसानों ने नया आवेदन दिया है। राज्य सरकार की किसी भी योजना के लिये लोगो को प्रखंड कार्यालय में आकर सम्पर्क करना है।


प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा में भारी मतों से जीत के बाद अब क्षेत्र में विकास को डबल गति मिल गया है, हमारे विधायक बिधान उपाध्याय एंव युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर क्षेत्रों में सभी विकास कार्य जोड़ा पर है। लक्ष्मी भंडार योजना से करीब क्षेत्र की सभी महिलाओं को नियमित लाभ मिल रहा है। क्षेत्र में हाई मास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट, एंव सभी जर्जर सड़को को मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। आपलोग जानते है चौरंगी से देन्दुआ होते हुए रूपनारायणपुर से चित्तरंजन नम्बर 3 गेट तक सड़क को दो चरणों मे सड़क की मरम्मत का कार्य आरम्भ हो चुका है। कुल मिला कर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य चल रहा है और भविष्य में आगे अन्य विकास कार्यो की शिलान्यास की आधार रखी जायेगी।