प्लाटिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जागरूक रैली

author-image
New Update
प्लाटिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जागरूक रैली

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: समागृह ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लाटिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो एक की ओर शुक्रवार को जामुड़िया थाना मोड़ बस स्टेनड से राज्य सरकार के निर्देश अनुसार हाथो में बैनर लेकर ओर माईकिग कर एक जागरूक रैली निकाली गई। यह जागरूक रैली थाना मोड़ बस स्टेनड से शुरू होकर बाज़ार बाटामोङ सिनेमा मोड़ पेट्रोल इन सभी जगहों का परिक्रमा किया गया। इसे लेकर जामुड़िया देते हुए बोरो एक इन्जीनियर कौशिकसेन गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार इलाके को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ओर वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए सभी को इस जागरूक रैली के माध्यम से सुचित किया जाता है आगा 1 जुलाई 2022 से इस्तेमाल होने वाले पल्टिक का उपयोग पर प्रतिबंधी रहेगी और जो भी दुकानदार समागृह देने के लिए इसका इस्तेमाल करने पर उस पर 500 रूपये का जुर्माना एवं खरीदने वाले के ऊपर 50 रूपये का जुर्माना किया जायेगा। जुर्माना नहीं देने वाले लोगों के ऊपर होगी करवाई समागृह ले जाने के लिए कपड़ा के बने थैले का इस्तेमाल करे यहाँ जागरूक रैली अभी से शुरू होकर आगे भी कुछ दिनों तक हमारा यह जागरूक रैली जारी रहेगा मौके पर निर्मल मंडल सोकत दे तारक राॅय, कलीम शेख, बिजय गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।