कारखाने में लगी आग

author-image
New Update
कारखाने में लगी आग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मंगलवार सुबह हुई अग्निकांड में पूरी की पूरी फैक्ट्री जल कर राख हो गई। कारखाने के अधिकारियों को कई करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है। जमुरिया औद्योगिक तालुक के मीठापुर मोड़ इलाके में स्थित एक निजी फैक्ट्री हरिओम पॉलीपैक में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसकी बीचिंग इकाई में आग लग गई। पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। आग की खबर मिलते ही फैक्ट्री के अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए आनन फानन में वहां पंहूच गये।आग की सूचना जब जमुरिया थाना व रानीगंज व आसनसोल फायर ब्रिगेड को दी गई तो दो इंजनों ने मौके पर पहुंचकर चंद घंटों में आग पर काबू पा लिया। पता चला है कि फैक्ट्री पेट्रोकेमिकल पॉली पैक की विभिन्न सामग्री और फैब्रिक बनाती है। फैक्ट्री के हीटिंग सेक्शन में अचानक आग लग गई और आग फैक्ट्री के अलग-अलग हिस्सों में फैल गई। इसके बाद वह आग बुझाने के लिए तत्पर हूए। कारखाने के अधिकारियों ने कहा कि आग में उन्हें काफी नुकसान हुआ है।हालांकि फायर ब्रिगेड ने यह नहीं बताया कि कितना नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि कारखाने के अधिकारियों ने अपनी पहल पर आग बुझाने की कोशिश की जिसके बाद दमकल विभाग ने आग बुझाने में मदद की।