कौन हैं ऋषि पतंजलि, जिन्हें योग का जनक माना जाता है?

author-image
New Update
कौन हैं ऋषि पतंजलि, जिन्हें योग का जनक माना जाता है?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: क्या आप जानते हैं कि योग के जनक कौन थे? महर्षि पतंजलि को दुनिया का पहला योग गुरु माना जाता है, जिन्होंने योग के 196 सूत्रों को जमाकर इसे आम लोगों के लिए सहज बनाया। योग के जनक महर्षि पतंजलि के जन्म से जुड़ी काफी विश्वसनीय जानकारियां नहीं मिलती हैं। इस बारे में अलग-अलग बातें हैं। हालांकि कई जगहों पर जिक्र है कि वे पुष्यमित्र शुंग (195-142 ई.पू.) के शासनकाल में हुए थे। उत्तरप्रदेश के गोंडा में जन्मे पतंजलि आगे चलकर काशी में बस गए। काशी में पतंजलि पर इतनी आस्था था कि उन्हें मनुष्य न मानकर शेषनाग का अवतार माना जाने लगा। महर्षि पतंजलि का नाम आने पर अक्सर पाणिनी का भी जिक्र होता है। कुछ विद्वानों के अनुसार पतंजलि ने काशी में पाणिनी से शिक्षा ली थी और बाद में उनके शिष्य की तरह काफी काम भी किए। पतंजलि ने पाणिनि के अष्टाध्यायी पर अपनी टीका लिखी, जिसे महाभाष्य भी कहा गया।