हाईकोर्ट से सीएम सोरेन को झटका

author-image
New Update
हाईकोर्ट से सीएम सोरेन को झटका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जनहित याचिकाओं पर सुनवाई को स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। झारखंड के महाधिकवक्ता ने स्थगन की मांग लेकर याचिका दायर की थी।

हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाओं पर कल 17 जून को सुनवाई होनी है। इनमें एक याचिका शेल कंपनियों से जुड़ी है जबकि दूसरी याचिका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खनन पट्टों का कथित लाभ लेने को लेकर है। एडवोकेट जनरल राजीव रंजन ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि वह और सीनियर एडवोटकेट कपिल सिब्बल कोविड पॉजिटिव निकले हैं, इसलिए उनके लिए सुनवाई में शामिल होना मुश्किल होगा।