पलविंदर सिंह एएनएम न्यूज़: इत्तेहादुल मुस्लमीन कमिटी सांकतोड़िया की ओर से शनिवार को कुल्टी थाना प्रभारी को सांकतोड़िया फांड़ी में ज्ञापन सौंप कर शिकायत दर्ज करवाई गई। इस प्रकरण में पीरस्थान मजार कमिटी के सचिव मोहम्मद अमजद अंसारी ने कहा कि नूपुर शर्मा ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ जो कुछ भी कहा हम उसकी निंदा करते हैं। इससे दुनिया भर के मुसलमानों एवं सेक्युलर लोगों के दिल को ठेस पहुंचा है। किसी के धर्म के खिलाफ किसी को कुछ बोलने का कोई अधिकार नहीं है। हमलोग यहां नूपुर शर्मा के विरुद्ध जुलूस निकालने वाले थे। लेकिन बंगाल सरकार के नूपुर शर्मा के खिलाफ ठोस कदम को देखते हुए कुल्टी थाना प्रभारी के कहने पर जुलूस नहीं निकालकर शिकायत दर्ज कराई है।
कौशर इमाम ने कहा कि हमारे पैगम्बर मोहम्मद ने हमे सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है। हम सभी धर्मों का आदर करते हैं। लेकिन नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ बड़े बाबू के कहने पर जुलूस नहीं निकालकर ज्ञापन सौंप कर शिकायत दर्ज कराई है। हमारा सांकतोड़िया डिसरगढ़ इलाका बिल्कुल शांत है। यहां कोई धार्मिक विद्वेष नहीं है।