अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कल

author-image
New Update
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत समेत दुनिया भर में कल यानी 21 जून को 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस दुनियाभर में लोग इकट्ठा होकर जगह-जगह योग करते हैं और योग के प्रति जन मानस में जागरुकता फैलाने का काम करते हैं। दरअसल शरीर को निरोगी रखने के लिए योग बहुत ही जरूरी है। योग से मनुष्य स्वस्थ रहता है, साथ ही फिट रहकर वो लंबे जीवन को प्राप्त करता है। योग का मानव जीवन में महत्व देखते हुए साल 2015 से पूरे विश्व में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

Read the Next Article

मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बड़ा बयान दिया।  उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति के बावजूद देश की दो-तिहाई आबादी हिंदू राष्ट्र के पक्ष में नहीं है।  

author-image
Pawan Yadav
New Update
Big statement of Mani Shankar Aiyar

Big statement of Mani Shankar Aiyar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बड़ा बयान दिया।  उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति के बावजूद देश की दो-तिहाई आबादी हिंदू राष्ट्र के पक्ष में नहीं है। इसके साथ ही मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां सभी का खुले दिल से स्वागत होता है और सभी को गले लगाया जाता है। एक-दूसरे के साथ सद्भाव के साथ रहना चाहिए।