चिरेका में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन

author-image
New Update
चिरेका में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज: योग से रहें निरोग के उद्देश्य के साथ योग की उपयोगिता को जन जन तक पहुंचाने हेतु ‘मानवता के लिए योग’ थीम पर चित्तरंजन रेल इंजन कारख़ाना (चिरेका) में आज 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का पालन किया गया। प्रातः आयोजित कार्यक्रम में योग दिवस के अवसर पर, चित्तरंजन क्लब में श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका एवं श्रीमती नमिता कश्यप, अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन की गरिमामयी उपस्थिति में, वीसी के माध्यम से शामिल हो कर सामान्य योग प्रोटोकॉल(CYP) के अनुसार योग क्रिया में चिरेका का नेतृत्व किया।

इस मौके पर उपस्थित सभी विभागों के प्रधान अध्यक्ष और चिरेका महिला कल्याण संगठन कीसदस्य, अधिकारी व परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन "राष्ट्रगान" के गायन के साथ हुआ। इसके बाद श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक के द्वारा नव निर्मित योग पार्क का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर योग पार्क में श्री कश्यप सहित एवं श्रीमती नमिता कश्यप, अध्यक्षा चिरेका महिला कल्याण संगठन कीसदस्यों, सभी विभागाध्यक्षगण सहित उनके परिजनों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल(CYP) के अनुसार योग क्रिया का पालन किया।