स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : झारखंड के राजधानी के तुपुदाना इलाके में रांची और खूंटी बॉर्डर पर पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ होते-होते बचा। सूत्रों के मुताबिक रांची खूंटी बॉर्डर के पास स्थित गढ़शूल में पीएलएफआई उग्रवादी लगभग 25 की संख्या में जमा थे, सभी किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे, ताकि वहां से लेवी वसूली जा सके। पीएलएफआई के एक दस्ते के जमा होने की सूचना पुलिस को मिलने के बाद रांची के सीनियर एसपी के द्वारा बनाई गई टीम ने उग्रवादियों की घेराबंदी शुरू की। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर कई उग्रवादी फरार होने में कामयाब हो गए लेकिन पुलिस ने तीन उग्रवादियों को घने जंगलों में खदेड़ कर धर दबोचा। फिलहाल सभी से तुपुदाना ओपी में पूछताछ की जा रही है।