दुनिया की तीसरे नंबर की तींरदाज की यादगार वापसी, रजत पदक किए आपने नाम

author-image
Harmeet
New Update
दुनिया की तीसरे नंबर की तींरदाज की यादगार वापसी, रजत पदक किए आपने नाम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : रविवार को देश की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपनी टीम के साथ आर्चरी वर्ल्ड कप के तीसरे चरण में एकतरफा फाइनल में चीनी ताइपे की तिकड़ी से हारकर रजत पदक हासिल किया। दीपिका, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की भारतीय महिला रिकर्व टीम को सिल्वर मेडल मिला। भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना अभियान एक स्वर्ण और दो रजत पदक से समाप्त किया। इनमें से 2 पदक कम्पाउंड वर्ग में मिले थे। महिला रिकर्व टीम को 13वीं वरीयता दी गई थी क्योंकि तीनों तीरंदाज व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन दौर में टॉप-30 से बाहर रही थीं। भारतीय टीम फाइनल में प्रभावित नहीं कर सकी और चीनी ताइपे से सीधे सेट में 1-5 (53-56 56-56 53-56) से हार गई। दुनिया की तीसरे नंबर की तींरदाज दीपिका की यह यादगार वापसी रही जिन्होंने तोक्यो ओलंपिक की निराशा के बाद टीम से बाहर किए जाने के बाद रजत पदक जीता।