भगवान जगन्नाथ क्यों होते हैं 15 दिन के लिए भक्तो से दूर ?

author-image
Harmeet
New Update
भगवान जगन्नाथ क्यों होते हैं 15 दिन के लिए भक्तो से दूर ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हर साल पुरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर जगन्नाथ जी, बलभद्र जी और सुभद्रा जी को एकसौ आठ घड़ों के जल से स्नान कराया गया है, इसे सहस्त्रधारा स्नान कहते हैं। इस स्नान की वजह से वे तीनों बीमार हो गए हैं और तो वे चौदा दिनों तक एकांतवास में रहेंगे और पन्द्रवे दिन दर्शन देंगे। तब तक मंदिर के कपाट भी बंद रहेंगे। इस वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया ति​थि का प्रारंभ 30 जून को सुबह 10 बजकर 49 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 01 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 09 मिनट पर होगा।