स्टाफ रिपोर्टार एएनएम न्यूज़ : पाकिस्तान में रोज बिगड़ रहे आर्थिक हालत को संभालने में जुटी शहबाज शरीफ सरकार के सामने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक नई चुनौती पेश कर दी है। उन्होंने अगले दो जुलाई से देश भर में आंदोलन शुरू करने का एलान कर दिया है। इमरान खान ने बढ़ती महंगाई और नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो कानून में संशोधन के विरोध में ये घोषणा की है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस आंदोलन से देश में अस्थिरता का माहौल और गरमाएगा। इसका खराब असर सरकार की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से कर्ज पाने की कोशिशों पर भी पड़ सकता है।