एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जुलाई महीने बैंकों में कुल 14 दिन कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, जुलाई में कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होने के बाद ग्राहकों को काफी सहूलियत हो गई है और अब उन्हें हर छोटी-मोटी बात के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। हालांकि, अब भी चेक, पासबुक, ड्राफ्ट जैसी सेवाओं से जुडे़ कई ऐसे काम हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए आपको बैंक की ब्रांच तक जाना ही पड़ेगा। ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कोई काम है तो वहां जाने से पहले यह जरूर देख लें कि कहीं बैंक में छुट्टियां तो नहीं हैं।