New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, कल्यानेश्वरी : "क्लीन मैथन ग्रीन मैथन" अभियान के आलोक में रविवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी पश्चिम बर्दवान के बैनर तले मैथन डैम एवं कल्यानेश्वरी क्षेत्र को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर जागरूकता शिविर के साथ पुलिस बागान में पौधा रोपण भी किया गया। कल्यानेश्वरी मंदिर के निकट स्थित आशा रिसोर्ट में आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित कोलकाता हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश टीएस सिवगनम, माननीय न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के पूर्व मैथन डैम स्थित मजूमदार निवास में माननीय न्यायाधीशों को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहाँ मुख्य रूप से उपस्थित थे डीएम पश्चिम बर्दवान एस अरुण प्रसाद और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंतम। पश्चिम बर्दवान जिला जजों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस दौरान माननीय न्यायाधीश टीएस सिवगनम, माननीय न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज ने मैथन का भ्रमण कर मैथन डैम क्षेत्र की साफ सफाई का भी जायजा लिया तथा पुलिस द्वारा डैम पर लगाई गई कागज सामग्री की दुकान (कागज घर) तथा प्लास्टिक एवं गन्दगी रोकथाम के लिए लगाई गई पुलिस सहायता केंद्र का भी जायजा लिया। जिसके बाद मैथन डैम स्थित "पुलिस बागान" में पौधा रोपण भी किया गया। माननीय न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज ने कहा प्लास्टिक प्रदूषण आज समाज और पर्यावरण दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा है, पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी स्तर के लोगों मिलकर काम करना होगा, उन्होंने मैथन की भौगोलिक स्थिति और क्षेत्र को देखते हुए कहा वे जल्द की धनबाद (झारखंड) जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं न्यायाधीश से संपर्क कर मैथन डैम एवं पर्यटन क्षेत्र को प्लास्टिक एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पहल करेंगे। उन्होंने मौके पर उपस्थित डीवीसी मैथन परियोजना के अजय कुमार सुपरिडेंट इंजीनियर, संजय प्रियदर्शिनी एसिस्टेंट मैनेजर, प्रताप हलदर सीनियर डिविजनल इंजीनियर एवं अपूर्वो साहा पीआरओ को जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्लीन मैथन ग्रीन मैथन अभियान को बढ़ावा देने की बात कही। माननीय न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज के निर्देश पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की अगुवाई में मैथन डैम तथा कल्यानेश्वरी मंदिर एवं पर्यटन क्षेत्र को प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर क्लीन मैथन ग्रीन मैथन स्लोगन के साथ कमेटी गठित की गई है, कमेटी को संचालित करने के लिए स्थानीय समाजसेवी, दुकानदार, नाव चालक, पुलिस, डिवीसी प्रबंधन, पंचायत, ब्लॉक, प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को जोड़ा गया है जिससे अभियान को साझा बल मिले एवं क्लीन मैथन ग्रीन मैथन का सपना साकार हो सके। इस जागरूकता अभियान का आयोजन सफल बनाने के लिए पश्चिम बर्दवान जिला जज के निर्देश पर आसनसोल अदालत के सभी जज और मजिस्ट्रेट ने अपना योगदान दिया। मौके पर डीसीपी (हेड क्वार्टर) अंसुमन साहा, एसीपी कुल्टी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा मौजूद थे।
kolkata high court
DLSAPaschimbardhaman
CleanMaithonGreenMathonawarenesscamp
salanpur
asansol
maithon
Kalyaneswari Temple
DLSA
adpc
KULTI