कहा हैं विश्व प्रसिद्ध हनुमान जी के गिलहराज महाराज मंदिर ?

author-image
Harmeet
New Update
कहा हैं विश्व प्रसिद्ध हनुमान जी के गिलहराज महाराज मंदिर ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देशभर में श्री राम भक्त हनुमान जी के मंदिर ढेरों मंदिरों हैं जिनकी अलग आस्था और मान्यता है। सभी जगह हनुमान जी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। ऐसे ही एक मंदिर अलीगढ़ में है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। मंदिर में भगवान हनुमान जी की आंख दिखाई देती है। यहां पर हनुमान जी को गिलहरी के नाम से पूजा जाता है। लोगों का कहना है 41 दिन दर्शन करने से यहां हर मनोकामना पूरी होती है। यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। मंदिर के महंत ने बताया जाता है कि श्री गिलहराज जी महाराज के इस प्रतीक की खोज सबसे पहले पवित्र धनुर्धर श्री महेंद्रनाथ योगी जी महाराज ने की थी जो एक सिद्ध विधर्मी थे।