टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सीटू ने बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु की 109वीं जयंती पूरे सम्मान के साथ मनाई गई। रानीगंज बल्लवपुर पेपर मिल वर्कर्स यूनियन कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सुप्रिया राय ने किया। रुनू दत्त, हेमंत प्रभाकर, मलय मंडल, कल्लोल घोष आदि उपस्थित थे। शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। कुनुस्तोरिया सीटू कोयला श्रमिक कार्यालय में कोयला श्रमिकों ने ज्योति बसु के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सारा भारत कोलियरी मजदूर सभा के महासचिव विवेक चौधरी देवीदास बनर्जी मनोज दत्ता जहांआरा खान मैनाक मंडल आदि उपस्थित थे। इस संदर्भ में रानीगंज के पूर्व विधायक रुणु दत्ता ने कहा कि ज्योति बसु एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पूरी जिंदगी सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष किया जब 1948 में बंगाल में दंगे हो रहे थे तब उन्होंने दोनों धर्मों के लोगों को ही बचाया उनकी मदद की वह सही मायनों में एक धर्मनिरपेक्ष नेता थे।