एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ से निपटने के लिए आसनसोल से होकर गुजरने वाली दामोदर नदी की सफाई का कार्य कर रही कंपनी रीच ड्रेडिंग लिमिटेड ने स्थानीय टीएमसी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए हीरापुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। अपनी प्राथमिकी में कंपनी ने कहा है कि कंपनी बर्नपुर स्थित नेहरू पार्क घाट के समीप नदी की कटाई कर कैनल बनाने का कार्य कर रही है ताकि बाढ़ जैसे हालात में इसका पानी आस-पास के गांव में ना जाकर सीधे नदी से ही होते हुए बाहर निकल जाए। लेकिन उनको स्थानीय टीएमसी नेता उज्जवल मंडल, बादल मंडल और केनाराम माझी एंव स्थानीय लोगों के सिंडिकेट राज की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये लोग पैसा की मांग कर रहे हैं। हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। कंपनी अधिकारी अनुज शर्मा ने बताया कि टीएमसी के स्थानीय नेता उन्हें धमका कर लगातार सिंडिकेट राज के नाम पर पैसे मांग रहे हैं। वही आरोपी टीएमसी नेता सहदेव लायक का कहना है कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप पूरे तरह से निराधार है।