एएनएम न्यूज, ब्यूरो : कश्मीर के अवंतीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने आज दो आतंकवादी मार गिराया। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर पुलिस के जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को अवंतिपोरा के वंदकपोरा में आतंकियों के छिपे होेने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी। इस दौरान जैसे ही आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का मुठभेड़ शुरू हुआ, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैसर कोका के रूप में हुई है। कोका घाटी में साल 2018 से सक्रिय है। वह घाटी के युवाओं को गुमराह कर और लालच देकर आतंकवाद में ढकेलता रहा है। इसके साथ ही कश्मीर घाटी में कई आतंकी हमलों में भी वह शामिल रहा है। आतंकियों के पास से असलहा और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। जिसमें एक एम-4 राइफल, एक पिस्टल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।