सियालदह की मेट्रो उद्घाटन के मौके पर ममता बनर्जी नहीं रहेंगी मौजूद

author-image
Harmeet
New Update
सियालदह की मेट्रो उद्घाटन के मौके पर ममता बनर्जी नहीं रहेंगी मौजूद

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल के सियालदह में होने जा रहे मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहेंगी। ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम ममता को इस कार्यक्रम का निमंत्रित नहीं किया गया था। टीएमसी के आलोचना करने के बाद रेलवे ने रविवार रात को सीएम आवास पर न्योता भेजा है। बता दें कि न्योते पर बंगाल सीएम का नाम भी नहीं लिखा गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चीफ गेस्ट होंगी। कार्यक्रम से पहले सोमवार को ममता 3 दिन के उत्तर बंगाल दौरे पर निकल गईं हैं। सियालदह मेट्रो स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। दोनों तरफ स्क्रीन भी लगाई गई हैं। सियालदह मेट्रो में डबल डिस्चार्ज प्लेटफॉर्म हैं। 9 अलग-अलग सीढ़ियां, 18 एस्केलेटर और कुल 26 टिकट काउंटर बनाए गए हैं। अक्षम लोगों के लिए कई विशेष लिफ्ट भी बनाई गई हैं।

लोकल ट्रेनों के यात्रियों के सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने की व्यवस्था भी की गई है। लोकल ट्रेन के टिकट सियालदह मेट्रो स्टेशन परिसर से भी खरीदे जा सकते हैं। सियालदह से मेट्रो लेने पर न्यूनतम किराया 10 रुपए है। दिन भर में 12 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी। कोलकाता मेट्रो रेल के सूत्रों के मुताबिक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पर रोजाना कुल 100 ट्रेनें चलाने की योजना है।