दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी एक और ग्रहणी

author-image
New Update
दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी एक और ग्रहणी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दहेज की बलिवेदी पर एक और ग्रहणी की बलि चढ़ा दी गई। यह घटना है अंडाल के चक्रम भाटी इलाके की आरोप है कि स्थानीय राजमिस्त्री प्रकाश रजक और उनका परिवार देवघर निवासी प्रकाश की पत्नी और उनके मायके वालों से बाइक की मांग किया करते थे, इसे लेकर प्रकाश और उनकी पत्नी में लगातार अशांति भी हो रही थी। मंगलवार सुबह प्रकाश की पत्नी का शव अंडाल के चक्रम भाटी इलाके में एक कुएं में पाई गई, इस संदर्भ में प्रकाश के ससुर ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 3 दिनों से लापता थी जब यह खबर सुनकर वह देवघर से चक्रम बाटी आए प्रकाश और उनके परिवार से पूछताछ की उन्होंने साफ कह दिया कि वह इस मामले में कुछ नहीं जानते उनको जो करना है कर ले इसके बाद मंगलवार सुबह उनकी बेटी का शव स्थानीय एक कुएं में पाया गया उन्होंने बताया कि 2 साल पहले भी एक घटना हुई थी उसके बाद वकील द्वारा कुछ कागजात तैयार कराए गए थे, जब लड़की के पिता ने प्रकाश और उनके परिवार को वह कागजात दिखाएं तो उन्होंने कहा कि इन कागजातों की कोई कीमत नहीं है।

इस संदर्भ में स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान कमलेश सिंह ने बताया कि 3 साल पहले प्रकाश के साथ देवघर के इस युवती का विवाह हुआ था शादी के बाद से ही दहेज को लेकर अशांति चल रही थी 2 साल पहले भी एक घटना हुई थी जिसके बाद आपसी समझौता किया गया था और वकील ने कुछ कागजात तैयार किए थे जिनमें लिखा था कि भविष्य में अगर ऐसी कोई घटना होती है तो इसके लिए प्रकाश और उनका परिवार जिम्मेदार होगा । कमलेश सिंह ने बताया कि 10 तारीख रात 1:30 बजे के आसपास प्रकाश उनके घर आए और कहा कि उनकी पत्नी घर में नहीं है कहीं चली गई है उन्होंने प्रकाश को इस बात की जानकारी पंचायत के वर्तमान प्रधान को देने की सलाह दी और कहा कि वह आसपास अपनी पत्नी की तलाश करें। उन्होंने प्रकाश को अपने ससुराल वालों को भी इत्तला करने की सलाह दी थी लेकिन मंगलवार को उनकी पत्नी का शव कुएं से बरामद हुआ। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह प्रकाश की दूसरी शादी थी। 4 साल पहले उनकी पहली पत्नी प्रकाश को छोड़कर मायके चली गई थी।