टोनी आलम, एएनएम न्यूज : पश्चिम बर्दवान जिले से कोयला तस्करी के एक मामले में सीआईडी ने दो और लोगों को पकड़ा। कोयला तस्करी मामले में अंडाल के गायघाट से विजय सिंह और सिधुली से अभिषेक सिन्हा को गिरफ्तार किया गया। कोयला घोटाले के सिलसिले में शनिवार रात सीआईडी ने आसनसोल के उषाग्राम और पांडवेश्वर से दो लोगो को गिरफ्तार किया था और न्यायालय से बंदियों को हिरासत में लिया था। सीआईडी ने उनसे पूछताछ के बाद रविवार रात दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया। बंदियों को सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया तो जज ने पांच दिन की सीआईडी हिरासत का आदेश दिया। दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय से सीबीआई हिरासत में जाते समय कोयला घोटाले के आरोपी विजय सिंह ने मीडिया कैमरों के सामने कहा,''मैं काजू का कारोबार करता हूं।''
पत्रकारों ने जब आरोपियों को पूछा कि "तो सीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार क्यों किया? पत्रकारों का सवाल का जवाब देते हुए कोयला घोटाले के आरोपी विजय सिंह ने कहा कि उसकी सीआईडी अधिकारियों से दोस्ती थी, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।