टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या एक के बोरिंगडागा शमशान में 2 लाख 75 हजार रूपये की लागत से श्मशान घाट में एक मेटल शेड का निर्माण किया गया। इस मौके पर इंडिया पावर के जामुड़िया क्षेत्र के डायरेक्टर सोमेश दासगुप्ता ने कहा की आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमआईसी पूर्ण शशि राय ने इस श्मशान घाट में एक शेड बनाने का उन से अनुरोध किया था। इसके उपरांत उन्होंने कंपनी के सीएसआर फंड से दो लाख पचास हजार रूपये की लागत से इस शेड का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि यहां आकर उनको काफी अच्छा लगा, क्योंकि यहां स्थानीय लोगों द्वारा दो मंदिर बनाए गए हैं एक प्राइमरी स्कूल भी है और यहां पर लगता है कि लोगों ने काफी दिन से यहां काम किया है यही वजह है कि इंडिया पावर की तरफ से यहां के लोगों की सहूलियत के लिए शेड का निर्माण कराया गया। इंडिया पावर न सिर्फ बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में काम करती है बल्कि लोगों के साथ भी रहना चाहती है।