विधायक भी फंसे रहे रोपवे बंद होने के कारण

author-image
New Update
विधायक भी फंसे रहे रोपवे बंद होने के कारण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दामोदार इंफ्रा कंपनी के विशेषज्ञों की टीम ने सुरकंडा मंदिर रोपवे की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। बीती दस जुलाई को रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण विधायक किशोर उपाध्याय सहित छत्तीश लोग बीस मिनट तक रोपवे बंद होने के कारण हवा में ही लटके रहे थे। इस घटना के बाद रोपवे का संचालन बंद कर दिया गया था और जांच के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया था। ​बीती दस जुलाई को सुरकंडा रोपवे के तीन नंबर टावर के पास अचानक तकनीकी खराबी के कारण मंदिर से दर्शन कर लौट रहे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित छत्तीश श्रद्धालु रोपवे में ही फंसे रहे। करीब बिस मिनट तक इन व्यक्तियों की सांसें अटक गई थी। इस दौरान विधायक ने वीडियो वायरल करते हुए रोपवे की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। इस पर प्रशासन ने रोपवे का संचालन बंद कर दिया था और मंगलवार को रोपवे का निर्माण करने वाली दामोदार इंफ्रा कंपनी के महाप्रबंधक एमके बेग और उनकी टीम ने रोपवे की तकनीकी जांच शूरू की। रोपवे के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि रोपवे के हर पार्ट और पहलू की जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद तकनीकी खराबी का पता चल सकता है ।