आज से सावन का महीना शुरू, शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें

author-image
New Update
आज से सावन का महीना शुरू, शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज से श्रावण माह प्रारंभ हो गया है। इस पूरे महीने भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते है। शास्त्रानुसार इन दिनों शिवलिंग पर बेलपत्र,धतूरा,चंदन,अक्षत,शमीपत्र आदि अनेक शुभ वस्तुएं चढ़ाने से शंकर भगवान जल्दी प्रसन्न होते है, वहीं कुछ चीजें शिवजी की पूजा में वर्जित बताई गई है जिनका उपयोग शिव आराधना के दौरान बिल्कुल नहीं करना चाहिए। शिवपुराण के अनुसार कभी भी भगवान शिव को तुलसी,हल्दी और सिंदूर सहित शिव को केतकी के फूल अर्पित किया जाना अशुभ माना जाता है। शिवजी ने शंखचूड़ का वध किया था इसलिए कभी भी शंख से शिवजी को जल अर्पित नहीं किया जाता है। टूटा हुआ चावल अपूर्ण और अशुद्ध माना गया है इसलिए यह शिव जी को नही चढ़ता। मान्यता है की तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु के शरीर से मैल के रूप में उत्पन्न हुई थी। इसी वजह से शिव पूजा में इसे प्रयोग करना वर्जित माना गया है।