झड़ते बालों से छुटकारा दिलाएगा ये होममेड ऑयल

author-image
New Update
झड़ते बालों से छुटकारा दिलाएगा ये होममेड ऑयल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बदलते मौसम में झड़ते बालों की समस्या से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। अगर आपके साथ भी ऐसी ही कोई दिक्कत है तो महंगे शैंपू की जगह घर पर बनाएं प्याज और लहसुन के छिलकों से बना ये बेहद असरदार हेयर ऑयल।

तेल बनाने का आसान तरीका
प्याज-लहसुन का तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में प्याज और लहसुन के छिलकों के साथ सूखा हुआ अदरक और नारियल का तेल मिलाकर धीमी आंच पर 20 से 25 मिनट के लिए पकाएं। जब नारियल के तेल का रंग बदल जाए तो इस तेल को ठंडा करके किसी कांच की बोतल में स्टोर करके रख लें। ध्यान रखें, आप इस तेल को बनाने के बाद 2 माह तक यूज कर सकते हैं। तेल को लगाने से पहले इसे थोड़ा गुनगुना कर लें। इस गुनगुने तेल से अपने बालों की मालिश करें और रात भर इसे बालों में लगा रहने दें। सुबह किसी माइल्ड शैम्पू से अपने बाल दो लें।