श्याम सेल कारखाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

author-image
New Update
श्याम सेल कारखाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर के घनश्याम इलाके में स्थित श्याम सेल कारखाने को लेकर स्थानीय लोगों ने आज आपत्ति जताई। इनका कहना है कि शाम सेल कारखाना प्रबंधन ने जो बाउंड्री बनाई है उस बाउंड्री की वजह से यहां से गुजरने वाला सरकारी नाला इनकी फैक्ट्री बाउंड्री के अंदर आ गया है। उन्होंने कहा कि इससे उस नाले की साफ सफाई करने में भारी दिक्कतें आ रही है। इस संदर्भ में एजाज खान नामक एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस नाले से सिर्फ रोनाई नहीं बल्कि पंजाबी मोड आदि इलाकों का पानी भी बहता है ऐसे में अगर यह नाला कारखाने की बाउंड्री के अंदर चला जाएगा तो उसकी साफ सफाई कैसे की पाएगी और अगर बरसात के मौसम में इस नाले की साफ सफाई ‌नहीं की गई तो रोनाई सहित पूरा इलाका जलमग्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कारखाना प्रबंधन को चाहिए कि वह 20 -25 फुट जगह छोड़ कर इस बाउंड्री को बनाए ताकि अगर बारिश के मौसम में नाला जाम हो गया तो उसे साफ करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह कारखाना प्रबंधन से बात करना चाहते हैं लेकिन कारखाना प्रबंधन टालमटोल कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तत्काल के लिए उन्होंने कारखाना प्रबंधन से अनुरोध किया था कि कारखाना द्वारा एक हिस्से में जो पानी जमा करके रखा गया है उसकी सफाई कर दी जाए क्योंकि अगर तेज बारिश हुई तो उस पानी से यह इलाका जलमग्न हो जाएगा लेकिन उसमें भी कारखाना प्रबंधन राजी नहीं हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि यहां पक्का नाला बनाया जाए बाउंड्री को जगह छोड़कर बनाया जाए साथ ही उन्होंने दोनों तरफ जगह छोड़ने की मांग की।