एएनएम न्यूज, ब्यूरो : झारखण्ड के जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना ने कहर दिखने को मिल रहा है। गुरुवार को कुल 399 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमे 34 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये। इधर आरटीपीसीआर टेस्ट 85 हुआ जिसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।वही, रैपिड एंटीजन टेस्ट 307 हुआ, जिसमें 24 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये है। इस तरह कोरोना पोजिटिव केस की कुल संख्या बढ़कर 70135 हो गया है। इस बीच गुरुवार कोरोना संक्रमण के फैलाव के मामले में चाकुलिया डेंजर जोन के रुम में उभरा। इधर गुरुवार को कुल 14 लोगों ने कोरोना को मात भी दी और इस तरह कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 68831 हो चुकी है। कोरोना से अब तक हुए कुल मौत की बात करें तो यह संख्या अब 1135 हो चुकी है।
जमशेदपुर में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 169 हो चुका है। गुरुवार को कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.52 फीसदी तक पहुंच गया, जबकि रिकवरी रेट 98.19 फीसदी पर है।